नोएडा । जिले की थाना फेस-3 पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 20 लीटर कच्ची शराब और पांच सौ ग्राम यूरिया बरामद किया है। थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने बताया कि बीती रात को गश्त पर निकली थाना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर बहलोलपुर निवासी सत्ते यादव को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया सत्ते यादव के पास से पुलिस ने 20 लीटर कच्ची शराब तथा 500 ग्राम यूरिया बरामद किया है। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वह कच्ची शराब में यूरिया मिलाकर बेचता था। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने एक सूचना के आधार पर रघुवीर सिंह को सेक्टर 122 के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास से पुलिस 48 पव्वा अंग्रेजी शराब बरामद की गई है।