Aaj Ki Kiran

वी.पी. एग्रो केमिकल फैक्ट्री में लगी आग

Spread the love
वी.पी. एग्रो केमिकल फैक्ट्री में लगी आग
वी.पी. एग्रो केमिकल फैक्ट्री में लगी आग
वी.पी. एग्रो केमिकल फैक्ट्री में लगी आग
काशीपुर। आलू फार्म स्थित वी.पी. एग्रो केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल कर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर स्टेशन काशीपुर को वी.पी. एग्रो केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की सूचना दी गई, जिस पर तुरंत दो फायर यूनिट तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना की गईं। मौके पर पहुँचकर दमकल कर्मियों ने देखा कि आग फैक्ट्री के निबोरी स्टोर एरिया तथा बायो फर्टिलाइजर केमिकल पैकिंग स्टोर एरिया में लगी हुई थी। आग पर काबू पाने के लिए फायर यूनिट द्वारा मोटर फायर इंजन से दो होज लाइनें बिछाकर पंपिंग करते हुए आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया। आग की विकरालता को देखते हुए आई.जी.एल. फैक्ट्री से भी एक अतिरिक्त फायर यूनिट को मौके पर बुलाया गया। केमिकल आग की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए फोम मेकिंग ब्रांच की सहायता से फोम का प्रयोग किया गया, जिससे आग पर पूर्ण रूप से नियंत्रण पा लिया गया। दमकल कर्मियों की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया। इस अग्निशमन अभियान में चालक संदीप शर्मा, सुमित पवार लीडिंग फायरमैन विजेंद्र सिंह, फायरमैन अर्जुन सिंह, बलवंत, पंकज कुमार शामिल रहे।