Aaj Ki Kiran

विनय रुहेला ने ली आपदा प्रबंधन की बैठक, अधिकारियों को दिए व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश

Spread the love

विनय रुहेला ने ली आपदा प्रबंधन की बैठक, अधिकारियों को दिए व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश

विनय रुहेला ने ली आपदा प्रबंधन की बैठक, अधिकारियों को दिए व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश
विनय रुहेला ने ली आपदा प्रबंधन की बैठक, अधिकारियों को दिए व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश

फोटो-2 अधिकारियों के साथ बैठक करते आपदा प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष विनय रोहेला
काशीपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आपदा प्रबंधन विभाग को वर्षा )तु के दौरान बचाव एवं राहत कार्यों के संबंध में दिए गए निर्देशों के तहत उत्तराखंड आपदा प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष विनय रुहेला ने आज यहां मंडी गेस्ट हाउस में स्थानीय प्रशासन की एक बैठक ली और उसमें आपदा प्रबंधन को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि वह देवीय आपदा को देखते हुए समाज सेवा का भाव रख कर काम करें और बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद की जाए। जिन-जिन जगहों पर विकास कार्यों की जरूरत है उन्हें तत्काल पूरा किया जाए।
बैठक में तय हुआ कि गैबिया नाले से उत्पन्न समस्या के समाधान हेतु नगर निगम डीपीआर बनाकर भेजेगा ताकि यह नाला जनता के लिए सर दर्द न बने। बहल्लानदी के पास सिंचाई विभाग 1 किलोमीटर का कार्य कर चुका है और जो पुलिया जल भराव का कारण बनती थी वह ठीक की गई है बावजूद इसके पीडब्लूडी सिंचाई विभाग और स्थानीय प्रशासन वहां की स्थिति पर लगातार नजर रखेगा ताकि जल भराव ना हो। बनाए जाने वाले अंडरपास को लेकर उप जिलाधिकारी नगर निगम व दीपक बिल्डर के कर्मचारी बैठकर रणनीति बनाकर काम को आगे बढ़ाएंगे। ग्रामीण क्षेत्र के जो 20 वार्ड नगर निगम में जोड़े गए हैं वहां विद्युत व पानी सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाए। रेलवे क्रॉसिंग के पास से गुजर नाले की समस्या का समाधान करने हेतु मुख्य नगर अधिकारी को निर्देशित करने के साथ ही रैन बसेरे की सभी व्यवस्थाओं को अपडेट रखने के निर्देश दिये। उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि राधेहरि महाविद्यालय, रैन बसेरे व आईटीआई में आपदा केंद्र बनाए गए हैं और लोगों के खाने व नाश्ते की व्यवस्था का टेंडर भी हो चुका है। स्टेशन रोड पर स्टेट बैंक के सामने नाले की डीपीआर बनाकर जल भराव की समस्या के समाधान हेतु अधिशासी अभियंता लोक निर्माण अरुण कुमार को निर्देशित किया गया। महुआखेड़ा नगर पालिका क्षेत्र में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रहे इसके लिए अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया साथ ही सांप आदि के काटने पर बचाव कार्यों के संबंध में भी कहा गया। डंपरों की समस्या को देखते हुए उन्हें काशीपुर नगर के बाहरी रास्तों से निकालने के बारे में भी निर्देशित किया गया। राजकीय चिकित्सालय के अधीक्षक को अस्पताल की व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिये। खंड विकास अधिकारी को क्षेत्र में बन रही सड़कों का निरीक्षण करने के निर्देश दिये। आपूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए श्री रुहेला ने कहा कि किसी भी कार्ड धारक के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए। जल निगम कार्यों की समीक्षा की गई साथ ही श्री रूहेला ने पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि नगर क्षेत्र में नशेड़ियों के विरु( कार्रवाई की जाए। समीक्षा बैठक में पुलिस, वन, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, खंड विकास, विद्युत विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक बाली, राम मेहरोत्रा, प्रदेश मंत्री गुरविंदर सिंह चंडोक, रवि पाल, निवर्तमान मेयर उषा चौधरी, ईश्वर चंद्र गुप्ता, राजेंद्र सैनी, रजत सि(ू सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *