अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
बहुजन समाज पार्टी की एक बैठक अंबेडकर पार्क ठाकुरद्वारा में आयोजित की गई l बैठक में स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर अधिक से अधिक संख्या में बसपा प्रत्याशी को विजयी बनाने पर जोर दिया गया |
गुरुवार को बसपा के मुख्य मंडल प्रभारी सत्यपाल सिंह कश्यप ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नगर निकाय ठाकुरद्वारा ब नगर ग्राम पंचायत ढकिया के आगामी चुनाव में कार्यकर्ताओं को अभी से एकजुट होकर घर घर जाकर मतदाताओं को पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती द्वारा चलाई गई बसपा शासन में जनहित योजनाओं की जानकारी देकर प्रचार प्रसार करना है l बसपा के प्रमाण अध्यक्ष पद के दावेदारों वार्ड मेंबरों को विजयी बनाना है । ताकि बसपा का निकाय चुनाव में जनाधार बढ़ सके | इसकी जिम्मेदारी बसपा सेक्टर अध्यक्षों को सौपी गई । और दिशा निर्देश दिए गए । इस दौरान जिला सचिव चंद्रपाल सिंह व डॉ रामपाल सिंह गौतम ने कहा कि भाजपा सरकार, प्रशासन व कोर्ट मिलकर अति पिछड़े वर्ग व अनुसूचित जाति का आरक्षण समाप्त करना चाहती है | इसलिए सभी बसपा कार्यकर्ताओं को संगठित होकर वर्ष 2024 में होने वाले चुनाव में सपा सरकार को हराना जरूरी है | क्योंकि यह सरकार दलितों की विरोधी है Iबैठक की अध्यक्षता उमेश कुमार व संचालन के पी सिंह एडवोकेट ने किया । बैठक में अनुज चौधरी, यशवीर सिंह, राकेश सागर, राम किशोर सिंह, बृजपाल सिंह, सूरज पाल सिंह, अचल कुमार, जफर अली सिद्दीकी, दया राम सिंह, मोहम्मद आरिफ आदि ने भाग लिया l