देहरादून। बस से दून आ रहे तस्कर को एसटीएफ टीम ने आशारोड़ी चेकपोस्ट से सात किलो 725 ग्राम गांजा के साथ दबोचा है। आरोपी इससे पहले भी नशा तस्करी में जेल जा चुका है। एसएसपी ने बताया कि मुखबिर के जरिए एडीटीएफ टीम को नशा तस्कर के दून आने की जानकारी मिली। पता लगा कि सहारनपुर डिपो की बस से तस्कर गांजा लेकर आशारोड़ी के रास्ते दून आ रहा है। टीम ने आरोपी बस से आशारोड़ी चेकपोस्ट से गांजा समेत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान उमेश सहनी पुत्र सिद्धेश्वर सहनी निवासी चुख्खुवाला के रूप में हुई। बरामद गांजे की कीमत करीब पांच लाख रुपए बताई है।