
अनिल शर्मा
लखनऊ । प्रदेश के जनपद मुरादाबाद की तहसील ठाकुरद्वारा के किसानों ने लखनऊ महापंचायत में पहुंच कर हुंकार भरते हुए कहा कि जब तक एमएसपी गारंटी कानून लागू नहीं होता तब तक जारी रहेगा आंदोलन ।ठाकुरद्वारा के संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर इको गार्डन लखनऊ के प्रांगण में अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा जिला कमेटी मुरादाबाद के कार्यकर्ताओं ब किसानों ने सैकड़ों की तादाद में किसान महापंचायत में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की तथा मजदूर सभा के प्रांतीय अध्यक्ष कॉमरेड धर्मपाल सिंह ने महापंचायत को संबोधित करते हुए कारपोरेट पक्षधर किसान विरोधी तीनों काले कानूनों की वापसी को किसानों की ऐतिहासिक जीत बताया l और कहां कि सिर्फ कानून वापसी से किसानों का उद्धार होने वाला नहीं है l इसमें सी 2+50% पर एमएसपी पर किसानों की फसलों की खरीद का गारंटी कानून बनाया जाना अति आवश्यक है l ताकि किसानों की फसलों की पैदावार की लूट पर अंकुश लग सके। किसानों पर लगे हुए संगीन मुकदमों को समाप्त किया जाए। पराली जलाने पर प्रतिबंध हटाया जाए। बिजली कानून 2021 रद्द किया जाए। खेती में प्रयोग में आने वाली उर्वरक बीज कीटनाशक तथा डीजल पेट्रोल के दाम आधे किए जाएं। उत्तर प्रदेश के अंदर आज भी किसान 13 सो रुपए कुंतल धान बेचने को मजबूर है l किसानों के धान की खरीद सरकारी धान क्रय केंद्रों पर सख्ती के साथ करवाई जाए lतभी किसानों की बदहाली में सुधार हो सकता है । अन्यथा दिल्ली की सीमाओं पर किसानों ने अपनी कमर कस रखी है । जब तक अन्य मांगे पूरी नहीं होती तब तक आंदोलन समाप्त नहीं होगा । कार्यक्रम में जिला सचिव कैलाश सिंह वीर सिंह, जगदीश पांडे, नत्थू सिंह, रेखा रानी, सरोज देवी, जय सिंह, हर स्वरूप सिंह, ख्यालीराम, नत्थू सिंह प्रदेश के प्रांतीय उपाध्यक्ष कामरेड शमशाद हुसैन, महिपाल सिंह आदि मौजूद रहे ।
उधर, लखनऊ महापंचायत में बिजनौर के धामपुर तहसील से 500 से भी अधिक किसान पहुंचे,एमएसपी कानून भी बन जाएंगे तहसील अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ,राजेंद्र सिंह ने बताया लड़ेंगे और जीतेंगे एमएसपी पर कानून बन जाए ब्लॉक अध्यक्ष अल्लैहपुर कविराज ब्लॉक अध्यक्ष महापौर संजीव कुमार महेंद्र सिंह दिनेश शेखावत जी मास्टर विशेषता सिंह अजय प्रधान विजय पाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे। ,