Aaj Ki Kiran

मुख्यमंत्री की 98 प्रतिशत विधायक निधि खर्च, 106 कार्य नहीं हुये प्रारंभवर्ष 2021-22 की विधायक निधि के 42 प्रतिशत कार्य प्रारंभ भी नहीं हुयेअनुसूचित जाति के कार्य स्वीकृत करने में, यशपाल आर्य तथा जनजाति के कार्यों में प्रेम सिंह राणा आगे

Spread the love

काशीपुर। वर्तमान विधायकी समाप्त होने वाले अंतिम वर्ष 2021-22 मेें उधमसिंह नगर जिले के विधायकों की चुनाव घोषणा होने से पूर्व 31 दिसम्बर 2021 तक 88 प्रतिशत विधायक निधि खर्च हुई तथा 40 करोड़ 20 लाख 69 हजार की धनराशि शेष है जबिक प्रदेश के विधायकों की 68 प्रतिशत ही खर्च हुई। विधायकों में कुल 980 कार्य स्वीकृत हुये, इसमें से दिसम्बर तक एक तिहाई से भी कम 282 कार्य ही पूरे हो सके, 42 प्रतिशत से अधिक 415 कार्य तो शुरू भी नहीं हुये। नदीम उद्दीन एडवोकेट ने उत्तराखंड के ग्राम विकास आयुक्त कार्यालय से विधायक निधि खर्च सम्बन्धी विवरणों की सूचना मांगी थी। इसके उत्तर में आयुुक्त ;प्रशासनद्ध हरगोविन्द भट्ट ने अपने पत्रांक 2830 के साथ वर्तमान विधायकों की विधायक निधि विवरण की फोटो प्रति उपलब्ध करायी है। श्री नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार वर्ष 2021-22 में उधमसिंह नगर जिले के सभी नौ विधायकों को 375 लाख प्रति विधायक कुल 3375 लाख की विधायक निधि उपलब्ध हुई है। इसमें से 31 दिसम्बर 2021 तक 2954.31 लाख की विधायक निधि खर्च हुई हैै तथा 420.69 लाख की विधायक निधि खर्च होने का शेष है। विधायकों द्वारा जिले में कुल 980 कार्य स्वीकृत किये गये है इसमें से केवल 282 कार्य ही पूर्ण हो सके जबकि 415 कार्य शुरू नहीं हुये है तथा 283 कार्य चल रहे हैं। इन कार्यों में अनुसूचित जाति के लिये कुल 19.8 प्रतिशत 194 तथा अनुसूचित जन जाति के 10.8 प्रतिशत 106 कार्य स्वीकृत हुये हैैं। श्री नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार सर्वाधिक विधायक निधि 98 प्रतिशत खटीमा विधायक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा की खर्च हुई जबकि जिले में सबसे कम 76 प्रतिशत किच्छा विधायक राजेश शुक्ला खर्च की हुई हैै। अन्य विधायकों में यशपाल आर्य की 85, अरविन्द पाण्डे की 81, राजकुमार ठुकराल की 88, प्रेम सिंह राणा की 90, सौैरभ बहुगुणा की 83 तथा आदेश चौहान की 89 प्रतिशत विधायक निधि खर्च हुई है। श्री नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार सर्वाधिक 168 कार्य बाजपुर विधायक यशपाल आर्य द्वारा तथा सबसे कम 37 कार्य काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा द्वारा स्वीकृत किये गये है। अन्य विधायकों में गदरपुर विधायक अरविन्द पाण्डे द्वारा 119, रूद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल द्वारा 106, किच्छा विधायक राजेश शुक्ला द्वारा 139, नानकमत्ता विधायक प्रेम सिंह राणा द्वारा 123, खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी द्वारा 120, सितारगंज विधायक सौैरभ बहुुगुणा द्वारा 118 तथा जसपुर विधायक आदेश चौहान द्वारा 50 कार्य स्वीकृत किये गये हैं। स्वीकृत कार्यों में 42 प्रतिशत से अधिक 415 कार्य प्रारंभ नहीं हुये इनमें सर्वाधिक 106 कार्य खटीमा विधायक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा सबसे कम 4 कार्य किच्छा विधायक राजेश शुक्ला के है। इसके अतिरिक्त अन्य विधायकों के कार्यों में यशपाल आर्य के 79, अरविन्द पाण्डे के 37, राजकुमार ठुकराल के 58, हरभजन सिंह चीमा के 14, प्रेम सिंह राणा के 43, सौैरभ बहुगुणा के 44 तथा आदेश सिंह चौैहान के 30 कार्य 31 दिसम्बर 21 तक प्रारंभ नहीं हो सके है। अनुसूचित जाति कल्याण का तो सभी विधायक दावा करते हैै लेकिन जिले में कुल स्वीकृत 194 अनुसूचित जाति के कार्यों में सर्वाधिक 41 बाजपुर विधायक ने तथा सबसे कम 6 नानकमत्ता विधायक ने किये है। जबकि अन्य विधायकों में 23 गदरपुर, 12-12  काशीपुर व रूद्रपुर, 34 किच्छा, 27 खटीमा, 25 सितारगंज तथा 14 जसपुुर विधायक द्वारा स्वीकृत कराये गये है। अनुसूचित जनजाति के  जिले में कुल 106 कार्योंे में से सर्वाधिक 58 नानकमत्ता तथा सबसे कम 4 रूद्रपुर विधायक ने स्वीकृत कराये है जबकि जिले के 9 में से 3 विधायकों काशीपुर, किच्छा तथा जसपुर विधायक ने अनुसूचित जनजाति का कोई कार्य स्वीकृत नहीं कराया है। अन्य विधायकों में 5-5 गदरपुर व सितारगंज, 20 खटीमा विधायक द्वारा स्वीकृत कराये गये हैै। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *