गाजियाबाद । जिला महिला अस्पताल में बृहस्पतिवार को पहली बार एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया है। तीनों बच्चों को चिकित्सकों की निगरानी में नर्सरी में रखा गया है। जच्चा-बच्चा स्वस्थ हैं। इससे पूर्व गत वर्ष यशोदा अस्पताल नेहरूनगर में एक महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया था। रजापुर (शास्त्रीनगर) में रहने वाले सरजू प्रसाद की 30 वर्षीय पत्नी गायत्री को दोपहर को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। सीएमएस डा.संगीता गोयल ने बताया कि सामान्य प्रसव से पैदा हुए तीनों बच्चे स्वस्थ है। एहितयात के तौर पर तीनों को नर्सरी में रख गया है।
सीएमएस ने बताया कि डा.सुषमा भारती और स्टाफ नर्स रूबीना की देखरेख सामान्य प्रसव कराया गया है। उनके अनुसार बेटे का वजन 1800 ग्राम, बेटी का 1850 ग्राम और दूसरी बेटी का वजन 1900 ग्राम हैं। गायत्री मूल रूप से सुल्तानपुर की रहने वाली हैं।
दो बेटी और एक बेटा पाकर खुश हुई गायत्री
दोपहर को अस्पताल में भर्ती हुई गायत्री ने शाम को छह बजे पांच-पांच मिनट के अंतराल पर तीन बच्चों को जन्म दिया। इनमें एक बेटा और दो बेटियां हैं। गायत्री एक साथ तीन बच्चे पाकर खुश हैं। उसके पति सरजू ने बताया कि पहले से उनके दो बेटियां हैं। दोनों पढ़ रही हैं। सरजू कविनगर औद्योगिक क्षेत्र में नौकरी करते हैं।
तुरंत कराया गया पंजीकरण
सीएमएस डा. संगीता गोयल ने बताया कि तीनों बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र के लिए तुरंत पंजीकरण करा दिया गया है। जननी सुरक्षा योजना का चेक भी बनाया जा रहा है। इसके तहत 1000 रुपये का भुगतान किया जाएगा।
अल्ट्रासाउंड में दो बताए, प्रसव में हुए तीन बच्चे
गायत्री के पति सरजू ने बताया कि संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल में दो महीने पहले अल्ट्रासाउंड कराने पर चिकित्सकों ने बताया था कि गायत्री के गर्भ में दो बच्चे हैं। बृहस्पतिवार को प्रसव के दौरान तीन बच्चे होने पर अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट बनाने और देखने वाले चिकित्सक भी हैरान रह गए। सरजू ने बताया कि तीन जून को चिकित्सकों ने जांच के बाद प्रसव की तिथि 12 जून बतायी थी।