काशीपुर। बाइक सवार उचक्का दिनदहाड़े महिला के हाथ से पर्स छीनकर भाग निकाला। छिनतई की ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जानकारी के मुताबिक न्यू चामुण्डा विहार में रोटरी भवन के निकट रहने वाले लायंस क्लब काशीपुर डायमंड के अध्यक्ष ला. संजय अरोरा की पत्नी श्रीमती रेखा अरोरा शनिवार की दोपहर बाजार से लौट रही थीं कि करीब पौने दो बजे चामुण्डा मंदिर से पहले चौराहे के निकट पहंुचने पर अचानक पीछे से आया एक बाइक सवार उनके हाथ से पर्स छीन ले गया। पर्स में दस-बारह हजार रूपये की नकदी थी। घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। संजय अरोरा ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।