भारत ने रचा इतिहास, 45वें शतरंज ओलंपियाड में पुरुष व महिला टीमों ने जीते स्वर्ण पदक

बुडापेस्ट। भारत की पुरुष एवं महिला, दोनों टीमों ने हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में आयेाजित 45वें शतरंज ओलंपियाड में 22 सितम्बर को अंतिम दौर में अपने-अपने प्रतिद्वंदियों को हराकर पहली बार विश्व स्तर की इतनी बड़ी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत इतिहास रच दिया है। विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर और आज की तारीख में विश्व के सबसे चर्चित ग्रैंडमास्टर भारत के डी. गुकेश (18 वर्ष) एवं अर्जुन एरिगेसी (21 वर्ष) और आर प्रज्ञानंदा (19 वर्ष) ने दबाव के समय अहम मुकाबलों में बहुत शानदार प्रदर्शन किया, जिससे भारत ओपन वर्ग में निर्विवाद रूप से अपना पहला खिताब जीतने में सफल हो सका।