कानपुर । टाटमिल के पास रॉयल गार्डन में शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग में गोली लगने से पूर्व मिस्टर यूपी एवं बाउंसर मो.सादिक (35) की मौत के मामले में पुलिस ने भाजपा नेता रामजी गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। भाजपा नेता की भाई की शादी में हर्ष फायरिंग में हादसा हुआ था। पुलिस अफसरों ने रेल बाजार थाना में भाजपा नेता के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है। पुलिस ने भाजपा नेता की डबल बैरल बंदूक को मौके से बरामद किया गया है।
रेल बाजार थाना क्षेत्र में टाटमिल स्थित रॉयल गार्डन लॉन में शुक्रवार की रात हरबंश मोहाल के सुतरखाना निवासी भाजयुमो के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष भाजपा नेता रामजी गुप्ता के छोटे भाई रजत की शादी का कार्यक्रम चल रहा था। शादी समारोह में मिस्टर यूपी और सात बार मिस्टर कानपुर रहे बाउंसर मोहम्मद सादिक भी मौजूद थे। शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान सादिक को गोली लगी थी, घरवाले उसे आनन फानन अस्पताल ले गए थे। डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया था।
पुलिस पर उठ रहे थे सवाल
रॉयल गार्डन में घटना के बाद पुलिस पर सवाल उठने लगे थे और हर्ष फायरिंग को लेकर सख्ती के दावे हवा-हवाई साबित हुए थे। रात 10 बजे के बाद साउंड बजाने पर प्रतिबंध है, वहीं हर्ष फायरिंग पर रोक है। इसके बावजूद हर्ष फायरिंग में बाउंसर की मौत के बाद पुलिस पर सवालिया निशान लगा है।
घटना के बाद पुलिस सक्रिय हुई और मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आया। पुलिस अफसरों के निर्देश पर आनन फानन भाजपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और शनिवार सुबह उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है।एडीसीपी पूर्वी मनीष सोनकर के अनुसार रॉयल गार्डन लॉन में लगे सीसीटीवी फुटेज में भाजपा नेता द्वारा की गई हर्ष फायरिंग में बाउंसर की गोली लगने की पुष्टि हुई है,जिसके आधार पर आरोपित रामजी गुप्ता को गिरफ्तार करके विधिक कार्यवाही की जा रही है।