
भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले में अचानक चलती बुलेट में आग लग गई। इसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। यह घटना हबीबपुर थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज के पास की है। बुलेट प्रशांत कुमार सिंह की थी। बताया जा रहा है कि प्रशांत अपनी पत्नी के साथ डॉक्टर के पास जा रहा था। इसी दौरान हबीबपुर थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज के पास बाइक में आग लग गई जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके और बाइक बुरी तरह जल गई। प्रशांत कुमार सिंह ने जब अपनी पत्नी के साथ हबीबपुर थाना पहुंचकर इसकी सूचना दी तो थाना प्रभारी कृपा शंकर के द्वारा उल्टा पीड़ित को डांट फटकार कर थाना से भगा दिया गया है।