काशीपुर। कुण्डा थाना अर्न्तगत बैलजुड़ी गांव के 9 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी करने के आरोप में केस दर्ज कराया गया है। विद्युत विभाग उपखंड अधिकारी राकेश सिंह बुरफाल के नेतृत्व में टीम के साथ की गई छापेमारी में जसपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम बैलजुड़ी में 9 लोगों को मीटर से अलग केवल डालकर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा, उपखंड अधिकारी ने बताया कि बिजली चोरी की शिकायतें लगातार मिल रही है, जिसके चलते बैलजुड़ी गांव में छापेमारी की गई तो मौ. अली पुत्र अहमद अली, शफीक अहमद पुत्र फकीर अहमद, जाहिद हुसैन पुत्र अली हुसैन, इरफान पुत्र मौ. साहिद, जाबिर हुसैन पुत्र अजब शाह, मौ.नबी पुत्र गरीब शाह, अब्दुल गफ्फार पुत्र मौ.जान, मुजफ्फर अली पुत्र अकबर अली, तौसीफ पुत्र नूर जहां के यहां बिजली चोरी होते मिली। उक्त सभी के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत केस दर्ज कराया गया है।