अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा( मुरादाबाद )
ठाकुरद्वारा मुरादाबाद हाईवे मार्ग पर स्थित प्राचीन विश्वनाथ मंदिर मढ़ी पर महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित भंडारे का रामायण पाठ का शुभारंभ करने के बाद मेला कमेटी के अध्यक्ष संजीव सिंहल सर्राफ नेतृत्व में मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने राम चरित्र मानस पाठक का शुभारंभ कर हिंदुओं की आस्था का केंद्र बने पवित्र नगरी हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने वाले भोले के भक्त कांवरियों को भोजन की व्यवस्था पर भंडारे का आयोजन का शुभारंभ किया । हालांकि नगर के तहसील स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर चुन्नीलाल राइस मिल , ठाकुरद्वारा जशपुर मार्ग पर स्थित खोकरा ताल पर बने प्राचीन शिव मंदिर पर आश्रम के संस्थापक बाल बाबा बालक गिरी महाराज के सानिध्य में महंत दिनेश गिरी महाराज के नेतृत्व में मंदिर परिसर में आने वाले कावर भक्तों को भोजन व्यवस्था से लेकर रहने रहने की निशुल्क व्यवस्था भंडारे की व्यवस्था क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा सहयोग से गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी शुरू कर दी गई है ताकि भोले के भक्तों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना करना ना पड़े । इस दौरान शिवेंद्र गुप्ता, विपुल अग्रवाल ,कमलेश कुमार, कुशाग्र सिंघल , अंशुल अग्रवाल, ध्यान सिंह, मुरली सिंह, पूजन पंडित अजय कुमार ने संपन्न कराया भंडारे का आयोजन महाशिवरात्रि के पर्व के दौरान जलाभिषेक तक जारी रहेगा ।