काशीपुर। कोरोना के चलते दो साल बाद इस बार पायते वाली रामलीला का मंचन 22 सितंबर से शुरू होगा। जबकि 23 सितंबर सुबह से श्री कृष्ण लीला का मंचन किया जाएगा। 4 अक्टूबर को विजय दशमी के दिन 55 फिट ऊंचे रावण और मेघनाथ के पुतलों का दहन किया जाएगा। इस वर्ष आतिशबाजी का प्रदर्शन भी होगा। श्री रामलीला कमेटी के प्रधान प्रबंधक महेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि रामलीला मंचन के लिये मैदान में स्टेज, टैंट और लाईटिंग के साथ ही दुकानों की तैयारी भी शुरू हो चुकी है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष श्री कृष्णलीला का मंचन रास में पद्म विभूषण प्राप्त स्व. पंडित रामस्वरुप शर्मा ;पूर्व विधायक मथुराद्ध के पौत्र रामबल्लभ शर्मा श्री कृष्ण लीला संस्थान वृंदावन द्वारा किया जाएगा। बताया कि रामलीला मंचन का शुभारंभ 22 सितंबर की रात साढ़े आठ बजे वन विकास निगम अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, मेयर ऊषा चौधरी संयुक्त रुप से करेंगी।