
बैठक में मौजूद एआईसीसी से नियुक्त पर्यवेक्षक व अन्य कांग्रेसी
काशीपुर। जल्द ही होने वाले कांग्रेस संगठन चुनाव को लेकर आज एआईसीसी से नियुक्त पर्यवेक्षक व महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस की सचिव रोशना शाह काशीपुर पहुँची। उन्होंने नवचेतना भवन में कांग्रेसियों के साथ बैठक कर उन्हें ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाये जाने के साथ ही संगठन चुनाव व आगामी दिनों में उत्तराखंड में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर एकजुट होने को कहा।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस भले ही पराजित हो गई है इसके मतलब यह नहीं कि आगामी चुनावों में हमें विजय नहीं मिलेगी। उन्होंने सभी मौजूद कांग्रेसियों को एकजुटता के साथ पार्टी के प्रचार-प्रसार के साथ ज्यादा-ज्यादा सदस्य बनाये जाने पर जोर दिया। इस दौरान पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, पूर्व महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल, इंदू मान, उमा वात्सल्य, अलका पाल, लता शर्मा, रोशनी बेगम, अरूण चौहान, दीपिका गुड़िया आत्रेय, अजीता शर्मा, इंदर सेठी, ब्रहम पाल सिंह, सचिन नाडिग एडवोकेट, रवि ढींगरा, संजय चतुर्वेदी, प्रभात साहनी, जितेन्द्र सरस्वती, राहुल रमनदीप, सुरेश जंगी, महेन्द्र बेदी, जफर मुन्ना, विकल्प गुड़िया, राहुल रमनदीप, इंदर सिंह एड., प्रदीप जोशी, सुभाष पाल आदि मौजूद रहे। संचालन मुशर्रफ हुसैन ने किया।