हरिद्वार, । कोतवाली रानीपुर पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान एक नशे के सौदागर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने भारी मात्र में स्मैक बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने क्षेत्र में लम्बे समय से स्मैक बेचने का धंधा करने की बात कबूली है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिसको पुलिस ने मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि सुमन नगर चैकी प्रभारी उप निरीक्षक इन्द्र सिंह गडिया अपने हमराह कांस्टेबल संजय तोमर और संजीव राठी के साथ क्षेत्र में शनिवार की सुबह गश्त पर थे। इसी दौरान सूचना पर सुमननगर गोकुल वाटिका की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर मुख्य सड़क से 15-20 मीटर भीतर एक नशे के सौदागर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने 20-63 ग्राम स्मैक बरामद की है। जिसको पकड कर कोतवाली लाया गया। जहां पर पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम शरफराज खान पुत्र अशरफ अली निवासी ग्राम गढ़ मीरपुर थाना रानीपुर हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।