दीक्षांत समारोह में राज्यपाल के हाथों 116 स्वर्णपदक पाकर छात्रों के खिले चेहरे

Spread the love

दीक्षांत समारोह में राज्यपाल के हाथों 116 स्वर्णपदक पाकर छात्रों के खिले चेहरे

दीक्षांत समारोह में राज्यपाल के हाथों 116 स्वर्णपदक पाकर छात्रों के खिले चेहरे
दीक्षांत समारोह में राज्यपाल के हाथों 116 स्वर्णपदक पाकर छात्रों के खिले चेहरे

अयोध्या । डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 29 वें दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति एवं प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल व कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के हाथों स्वर्णपदक पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। दीक्षांत समारोह में 102 छात्र-छात्राओं को कुल 116 स्वर्णपदक प्रदान किए गए। जिसमें 33 कुलपति स्वर्णपदक, 66 कुलाधिपति स्वर्णपदक एवं 17 दानस्वरूप स्वर्णपदक में से 14 छात्र-छात्राएं ऐसे है जिन्हें कुलपति व कुलाधिपति स्वर्णपदक भी प्रदान किए गए। इस समारोह में 65 स्वर्णपदक छात्राओं को मिला जिनका प्रतिशत 64 रहा। वही 37 स्वर्णपदक छात्रों को मिला, इनका प्रतिशत 36 रहा है। दीक्षांत समारोह में कुल 33 कुलपति स्वर्णपदक पाने वालों में श्रद्धा यादव को बी0ए0, आर्यन प्रताप सिंह को बी0एस0 सी0, वैभव पाण्डेय को बी0कॉम0, श्रिया श्रीवास्तव को बी0टेक0 (ब्रान्च-आई0टी0) आवासीय परिसर, अर्पिता सिंह को बी0टेक0 (ब्रान्च-एम0ई0) आवासीय परिसर, तनीषा जैन को बी0टेक0 (ब्रान्च-सी0एस0) आवासीय परिसर, आयुष अग्रवाल को बी0टेक0 (ब्रान्च-ई0सी0) आवासीय परिसर, आस्था त्रिपाठी को बी0टेक0 (ब्रान्च-सिविल इंजीनियरिंग) आवासीय परिसर, आयुषी को बी0टेक0 (ब्रान्च इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग) आवासीय परिसर, अमृता यादव को बी0वोक0-टूरिज्म एण्ड हॉस्पिटलिटी (आवासीय परिसर), परिनीता राय को बी0वोक0 जनसंचार एवं पत्रकारिता (आवासीय परिसर), यशस्वी श्रीवास्तव को बी0एस0डब्ल्यू0 (आवासीय परिसर), अंशिका शुक्ला को बी0वोक0- फैशन डिजाइन एण्ड गारमेंट टेक्नोलॉजी (आवासीय परिसर), नीलेश पाण्डेय को बी0एड0, कृष्ण प्रताप को एल0एल0बी0 (त्रिवर्षीय), शिवांगी सिंह को एल0एल0बी0 (पंचवर्षीय) की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर स्वर्णपदक प्रदान किया गया। वहीं अनिमेष राय को एल0एल0बी0 (त्रिवर्षीय), श्रद्धा निगम को एल0एल0बी0 (पंचवर्षीय), मयंक सिंह को बी0पी0एड0, अंजलि बिष्ट को एम0बी0बी0एस0, संदीप कुमार पॉल को बी0डी0एस0, इमराना बानो को बी0एस-सी0 (नर्सिंग), प्रियंका यादव को बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी की, भानुप्रताप भारती को बी0एस-सी0 (आपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी), आफिया परवेज खान को बी0एस-सी0 (मेडिकल लेबोरेट्री टेक्निक्स), पारूल मिश्रा को बी0एस-सी0 (आप्टोमेट्री), उत्कर्ष सिंह को बी0एस-सी0 कृषि, सत्येंन्द्र वर्मा को बी0एस-सी0 कृषि, प्रतीक्षा सिंह को बी0पी0एड0, निखिल पाण्डेय को बी0पी0ई0एस0, विमल सिंह को बैचलर आफ फाइन आर्ट (आवासीय परिसर), मनीषा यादव को बी0एस-सी0 एविएशन, शिवांगी श्रीवास्तव को बी0पी0ए0 (आवासीय परिसर) परीक्षा में सर्वाधिक अंक के लिए स्वर्णपदक प्रदान किए गए। वही दूसरी ओर 66 कुलाधिपति स्वर्णपदक छात्र-छात्राओं को मिला जिनमें मानसी सिंह को एम0ए0 हिन्दी, गौसिया नसीम को एम0ए0 अंग्रेजी, शालू वर्मा को एम0ए0 संस्कृत, हफसा खातून को एम0ए0 उर्दू, चारू द्विवेदी को एम0ए0 समाज शास्त्र, उज्ज्वल को एम0ए0 राजनीति शास्त्र, आशुतोष मिश्रा को एम0ए0 प्राचीन इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व, अनामिका राय को एम0ए0 शिक्षाशास्त्र, तूलिका त्रिपाठी को एम0ए0 मध्यकालीन तथा आधुनिक इतिहास, चन्द्र सेन यादव को एम0ए0 अर्थशास्त्र, अभिषेक सिंह को एम0ए0 भूगोल, गार्गी यादव को एम0ए0 रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन, अनन्या शुक्ला को एम0ए0 मनोविज्ञान, बविता को एम0ए0 गृह विज्ञान, मुस्कान यादव को एम0ए0 चित्रकला, सर्वेश कुमार सिंह को एम0एस-सी0 भौतिक विज्ञान, दिव्या यादव को एम0एस-सी0 वनस्पति विज्ञान, हर्षिता चैरसिया को एम0एस-सी0 प्राणि विज्ञान, हसरत जहाँ को एम0एस-सी0 (गणित), हिमाँशु प्रताप सिंह को एम0एस-सी0 रसायन विज्ञान, मुहम्मद एजाजुद्दीन बागबान को एम0 कॉम0, ऋषभ श्रीवास्तव को एम0एड0, अनुज पाल को एम0पी0एड0, प्रणव त्रिपाठी को एम0पी0एड0, जोया हसन को एम0बी0ए0 (आवासीय परिसर), दीपांशु दूबे को एम0बी0ए0 ब्रान्च-एग्री0 बिजनेस (आवासीय परिसर), निकिता सिंह को एम0बी0ए0 ब्रान्च-फाइनेन्स एण्ड कंट्रोल (आवासीय परिसर), तन्वी पाण्डेय को एम0बी0ए0 ब्रान्च-हॉस्पिटैलटि मैनेजमेन्ट (आवासीय परिसर), ऋषि श्रीवास्तव को एम0सी0ए0 (आवासीय परिसर), सुकृति पाठक को एम0एस-सी0 जैव तकनीकी (आवासीय परिसर), सौम्या दुबे को एम0एस-सी0 जैवरसायन विज्ञान (आवासीय परिसर), सूरज तिवारी को एम0एस-सी0 गणित एवं सांख्यिकी (आवासीय परिसर), उन्नति मिश्रा को एम0ए0 अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास (आवासीय परिसर) में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर स्वर्णपदक प्रदान किए गए। वहीं शिवानी राय को एम0ए0 इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व (आवासीय परिसर), अस्मा तारिक को एम0एस-सी0 सूक्ष्म जीव विज्ञान, शिवांगी पाण्डेय को एम0एस-सी0 पर्यावरण विज्ञान, शिवांशी गुप्ता को एम0एस-सी0 भौतिकी (इलेक्ट्रॉनिक्स) (आवासीय परिसर), सुमेधा पाण्डेय को एम0एस-सी0 इलेक्ट्रॉनिक्स (आवासीय परिसर), अंकुर वर्मा को एम0पी0एच0 (आवासीय परिसर), अंकिता को एम0टी0ए0 (आवासीय परिसर), कविता को एम0ए0 हिन्दी लैंग्वेज एण्ड लिट्रेचर (आवासीय परिसर), काजल पाण्डेय को एम0ए0 एप्लाइड साइकोलॉजी (आवासीय परिसर), अनामिका सिंह को एम0ए0 अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्ध (आवासीय परिसर), अंकिता पाठक को एम0एस-सी0 गृह विज्ञान (फूड न्यूट्रीशन), आयुषी प्रियदर्शिनी को एम0एस-सी0 गृह विज्ञान (चाइल्ड डेवलपमेंट), निधि सिंह को एम0एस-सी0- कृषि (हार्टिकल्चर), शिखा वर्मा को एम0एस-सी0-कृषि (सॉयल साइंस एण्ड एग्रीकल्चर कमेस्ट्री), स्नेहम पाण्डेय को एम0एस-सी0- कृषि (एग्रोनॉमी), कृष्णानंद मौर्य को एम0एस-सी0 एजी0 (एनिमल हसबाड्र्री एण्ड डैयरिंग), निधि कुमारी को एम0एस-सी0 एजी0 (जेनेटिक्स एण्ण्ड प्लांट ब्रिडिंग), सपना को वर्ष-2023, एम0एस-सी0 एजी0 (एंटोमालॉजी), दीपांशु को एम0ए0 जनसंचार एवं पत्रकारिता (आवासीय परिसर), अलीशा इद्रीशी को एम0ए0 दर्शन एवं धर्म (आवासीय परिसर), आकांक्षा मिश्रा को एम0ए0 मानव चेतना योग विज्ञान एवं चिकित्सा (आवासीय परिसर), शोभित मिश्रा को एम0एस-सी0 कम्प्यूटर विज्ञान (आवासीय परिसर), उत्कर्ष सिंह को एल0एल0एम0 (आवासीय परिसर), प्रज्ञा तिवारी को एम0एस0डब्ल्यू0, बिपेन्द्र कुमार पाण्डेय को एम0ए0 गवर्नेन्स इन पब्लिक पालिसी (आवासीय परिसर), अजीत कुमार को वर्ष 2024 अनुक्रमांक 222201 एम0टेक0 इलेक्ट्रानिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग (आवासीय परिसर), विपुल कुमार को एम0टेक0 मैकेनिकल इंजीनिरिंग, (आवासीय परिसर), शिमाली पाण्डेय को एम0एस-सी0 जियोलोजी (आवासीय परिसर), दिव्या सिंह को एम0पी0ए0 (आवासीय परिसर), आशीष कुमार जादिया को एम0एफ0ए0-पेंटिंग (आवासीय परिसर), अंकिता मिश्रा को एम0एस0 डब्ल्यू0 अक्षिता शुक्ला को एम0पी0ए0 (आवासीय परिसर) की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर स्वर्णपदक प्रदान किया गया। वही दानस्वरूप स्वर्णपदक के लिए 17 पदक छात्र-छात्राओं को दिए गए रणंजय स्वर्ण पदक मानसी सिंह को एम0ए0 हिन्दी, रणवीर स्वर्ण पदक शालू वर्मा को एम0ए0 संस्कृत, साहित्य महारथी डा0 रमा शंकर तिवारी स्वर्ण पदक गौसिया नसीम को एम0ए0 अंग्रेजी, गणेश दत्त शुक्ला स्वर्ण पदक आशुतोष मिश्रा को एम0ए0 प्राचीन इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व, डा0 डी0एस0 भाकुनी स्वर्ण पदक हिमाँशु प्रताप सिंह को एम0एस-सी0 रसायन विज्ञान, सेठ द्वारिका दास झुनझुनवाला स्वर्ण पदक श्रद्धा यादव को बी0ए0, राजा जगदम्बिका प्रताप नारायण सिंह स्वर्ण पदक आर्यन प्रताप सिंह को बी0एस0 सी0, सर पदमपत सिंहानिया स्वर्ण पदक वैभव पाण्डेय को बी0कॉम0, रमेन्द्र मोहन मिश्र स्वर्ण पदक श्रद्धा वर्मा को बी0एस0 सी0 प्राणि विज्ञान, स्व0 एस0 पी0 तिवारी स्मृति स्वर्ण पदक चन्द्र सेन यादव को एम0ए0 अर्थशास्त्र, गौरव अरोड़ा स्वर्ण पदक जोया हसन को एम0बी0ए0 (आवासीय परिसर), डा0 विश्वमित्र उपाध्याय स्वर्ण पदक शिवानी राय को एम0ए0 इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व (आवासीय परिसर), ई0 एस0 चन्द्रशेखर स्वर्ण पदक सूरज तिवारी को एम0एस-सी0 गणित एवं सांख्यिकी (आवासीय परिसर), स्व0 राम कृष्ण सिन्हा स्मृति स्वर्ण पदक उन्नति मिश्रा को एम0ए0 अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास (आवासीय परिसर), स्व0 राजीव रंजन राय स्मृति स्वर्ण पदक पीयूष तिवारी को एम0बी0ए0 मार्केटिंग आवासीय परिसर, स्व0 डॉ0 प्रदीप कुमार सिंह स्मृति स्वर्ण पदक उज्ज्वल को एम0ए0 राजनीति शास्त्र, स्व0 विष्णु कुमार कपूर स्मृति स्वर्ण पदक कौशिकी पाण्डे को स्नातक स्तर पर संगीत विषय की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello