Aaj Ki Kiran

तेंदुए ने 2 गांव में हमला बोल दो बकरियों को बनाया अपना निवाला ग्रामीणों में तेंदुए की दहशत बरकरार

Spread the love


वन विभाग ने की कांबिंग

अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
तेंदुए ने 2 गांव में हमला बोलकर बकरी पालकों की दो बकरियों को अपना निवाला बना डाला । एक साथ दो घटनाओं के होने से क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई । सूचना पर एकत्र हुए ग्रामीणों ने लाठी-डंडे लेकर तेंदुए की तलाश की शोर-शराबे की आवाज पर तेंदुआ जंगलों में भाग गया I सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने भी कांबिंग की लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी ।
थाना डिलारी के गांव गुलरिया माफी निवासी मुजम्मिल पुत्र तस्लीम घर में पाल रखी बकरी और बकरों को जंगल में चराने गया था । जब शाम को वापस बकरियों को चरा कर घर की ओर लौट रहा था इसी दौरान गन्ने के खेत से निकल तेंदुए ने एक बकरे पर हमला बोल गन्ने के खेत में खींच कर ले गया । बकरी पालक के शोर मचाने पर जब तक ग्रामीण एकत्र होकर गन्ने के खेत तक पहुंचे तब तक तेंदुआ बकरे का निवाला बना चुका था । लाठी-डंडे लेकर ग्रामीणों ने शोर मचाते तेंदुए की तलाश की तेंदुआ शोर-शराबे की आवाज सुन जंगलों में फरार हो गया । सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए की तलाश की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली बताते चलें कि 1 दिन पूर्व शुक्रवार को भी गांव माधोबाला निवासी भोपाल नाथ सिंह गांव के निकट कुडका नदी के किनारे बकरी चरा रहा था जब क्ह बकरियों को लेकर घर की ओर चला तो इसी दौरान गांव के योगेंद्र कुमार के समरसेबल के निकट खड़े के गन्ने के खेत से निकल तेंदुए ने बकरी पर हमला बोल बकरी को उठाकर गन्ने के खेत में भाग गया । भोपाल नाथ की चीख-पुकार पर ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचे सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची तेंदुए की तलाश की तलाशी के दौरान गांव के तारा सिंह के गन्ने के खेत में तेंदुआ बकरी का निवाला बनाते दिखाई पड़ा भीड़ को देखकर तेंदुआ दहाड़ मारता हुआ भाग गया । ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाकर तेंदुआ पकड़ने की मांग की ,इस दौरान वन दरोगा का पीयूष जोशी गणेश राम कपिल देव आदि ने पंपलेट आदि वाटकर तेंदुए से सावधान रहने समूह बनाकर खेतों पर जाने की अपील की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *