डा. भीमराव अंबेडकर जयंती पर निकली शोभा यात्रा

हल्द्वानी। डा. भीमराव अंबेडकर जयंती पर हल्द्वानी में एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह आयोजन डा. बीआर अंबेडकर जन्म दिवस समारोह समिति द्वारा किया गया था। शोभायात्रा का उद्देश्य बाबा साहब के विचारों और उनके योगदान को जन-जन तक पहुंचाना था। अंबेडकर पार्क मंगल पड़ाव से एमबी इंटर कॉलेज मैदान तक निकली शोभायात्रा मे बाबा साहब के विचारों को अपनाने और उन्हें जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया। इस मौके पर समिति के सदस्यों ने बाबा साहब के जीवन और उनके कार्यों को याद किया और उनके विचारों को अपनाने का आह्वान किया।