Aaj Ki Kiran

ठाकुरद्वारा में धू-धू कर हुआ खाक रावण का अंत

Spread the love

अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद ) में विजयादशमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। बुराई पर अच्छाई का प्रतीक स्वरूप रावण के पुतले का दहन हुआ।
दशहरे मैदान मे आज हर वर्ष की भांति ठाकुरद्वारा ठेलारी मार्ग पर स्थित भमालपुरा पूरा वाग के निकट स्थित मेला मैदान में मेंआयोजन किया गया।शाम क़ो बुराई पर अच्छाई का प्रतीक स्वरूप रावण के पुतले का दहन हुआ।इसी के साथ धू-धू कर अहंकार खाक होता नजर आया।
जिसे देखने के लिए शहर सहित ग्रामीण अंचल के लोग हजारों की संख्या में जमा हुए थे।
वही मेले में विभिन्न प्रकार की दुकानें लगाई गई थी। मेले में राम, लक्ष्मण एवं हनुमान का रूप धरे बच्चों ने 35 फिट ऊंचे रावण का दहन करने पर वातावरण जय श्री राम के गगन भेदी नारों से गुजांयमान हो उठा। मेले मे रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अवनीश शर्मा , दिनेश पुठिया, रवि जौहरी , विशाल पुठिया ,शरद पुठिया सुनील पुठिया, अनुज शर्मा अवधेश शर्मा, अखिलेश शर्मा, लाला कमलेश कुमार अग्रवाल ,सहीत मेला कमेटी कै लोगों को दशहरे की बधाई दी।
इस दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तै रहा I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *