काशीपुर। अज्ञात वाहन की टक्कर से एक ट्रक चालक की दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
जानकारी के अनुसार बदायूं जिले के उझानी निवासी 60 वर्षीय श्याम बहादुर सुल्तालपुर पट्टी मेें बने गैस प्लांट में एक ठेकेदार के गैस सिलेण्डर ले जाने वाले ट्रक पर चालक के पद पर कार्यरत थे। बीती शाम वह ट्रक को प्लांट में खड़ा कर बाहर सड़क पर चाय पीने गये थे कि सड़क पार करते समय किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना में वह बुरी तरह लहूलुहान हो गये। घायल श्याम बहादुर को यहां एक निजी अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पुलिस ने उनके परिवार के लोगों को दे दी है। परिवार के लोग आज यहां पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गये। पुलिस ने श्याम बहादुर के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।