काशीपुर। जेके राॅक्स डांस ग्रुप ने डीडी नेशनल के कार्यक्रम ‘किसमे कितना है दम’ आॅनलाइन आॅडिशन दिया, जिसमे उनका सेलेक्शन टीवी राउंड के लिये हो गया हैं, जिससे जेके राॅक्स ने काशीपुर का नाम एक बार फिर पूरे देश मे रोशन कर दिया। जेके राॅक्स के डारेक्टर जगमोहन सिंह के अनुसार ये ग्रुप के मेहनत व भगवान का आशीर्वाद है, जिसके वजह से आपके काशीपुर का ग्रुप टीवी पर दिखेगा। इस टीम में दीपक, हेरी, शिवम, सुखदेव, अनमोल शामिल थे।