Aaj Ki Kiran

जब बच्चों का छात्रावास आध्यात्मिक आयोजन से गुलजार हो गया

Spread the love

जब बच्चों का छात्रावास आध्यात्मिक आयोजन से गुलजार हो गया

जब बच्चों का छात्रावास आध्यात्मिक आयोजन से गुलजार हो गया
जब बच्चों का छात्रावास आध्यात्मिक आयोजन से गुलजार हो गया

काशीपुर। गोद लिए गए 50 बच्चों को आध्यात्मिक और धार्मिक ज्ञान से अवगत कराने हेतु डी-बाली ग्रुप की डायरेक्टर एवं समाज सेविका उर्वशी दत्त बाली और हॉस्टल वार्डन ज्योति राणा तथा समस्त स्टाफ के कुशल नेतृत्व में सुभाष चंद्र बोस राष्ट्रीय छात्रावास काशीपुर का परिसर धार्मिक आयोजन की खुशियों, संगीत और मुस्कान से गुलज़ार हो गया।

गुरुकुल फाउंडेशन से नीरज कपूर , अपने बच्चों एवं लगभग 30 स्टाफ सदस्यों के साथ, छात्रावास के बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए गिफ्ट देकर गए, यह अचानक बच्चों के लिए एक सरप्राइज था और
इन 50 तारों के आँगन में हर तरफ रौनक, हँसी और खुशियों का माहौल था।इस पावन अवसर पर सनातन धर्म के गौरवपूर्ण क्षणों को समर्पित “तुलसी पूजन” कार्यक्रम का भीभव्य आयोजन किया गया जिसमें
बच्चों को बताया गया कि हिंदू धर्म में मान्यता है कि भगवान सर्वव्यापक हैं,वे केवल मंदिरों या मूर्तियों में ही नहीं, बल्कि पूरी सृष्टि के कण-कण में बसे हैं।इसी कारण हर पौधे, जानवर, पंछी , जल और प्रकृति में ईश्वर का वास माना गया है।

बच्चों को समझाया गया किपेड़ . – पौधों,
पक्षियों,जल,पत्थर औरअग्नि की पूजा इसलिए की जाती हैक्योंकि पूरी पृथ्वी पंचमहाभूत—अग्नि, जल, वायु, पृथ्वी और आकाश से बनी है।हिंदू धर्म हर तत्व की पूजा करकेकरुणा, अहिंसा और सभी से प्रेम करना सिखाता है।उन्हें यह भी सिखाया गया किअगर कोई हमारे धर्म की बुराई करता है,तो हिंसा, गाली-गलौज या मार-पीट हमारा रास्ता नहीं है।हमारे संस्कार और शिक्षा कहते हैं,गलत से दूरी बनाओ,लेकिन प्यार और शांति मत छोड़ो।यह कार्यक्रम हिन्दू वाहिनी संगठन केराष्ट्रीय महासचिव आनंद तिवारी एवं प्रदेश अध्यक्ष रुचिन शर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इसी संस्था द्वाराभोजन व प्रसाद की व्यवस्था की गई।

🌿 तुलसी माता की संपूर्ण साज-सज्जा प्रदेश अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) श्रीमती पूजा अरोड़ा के नेतृत्व में संगठन की महिलाओं, स्कूल के बच्चों एवं मिनी इवेंट्स के सहयोग से की गई।छात्रावास में स्थापित मंदिर की साज-सज्जाआर्ट एंड क्राफ्ट शिक्षक राज राणा द्वारा की गई,तथा मंदिर हेतु सहयोग श्रीमती सुधा जिंदल द्वारा प्रदान किया गया, इसी बीच सोनी सेठ ने आकर तुलसी पूजन पर बच्चों को योग कार्पेट ओर अन्य गिफ्ट प्रधान किए। ,
बच्चों को 6 दिनों तक आरती और प्रार्थना का अभ्यास कराया गया, बताया गया कि तुलसी जी में लक्ष्मी का वास है, घर में सुख संपत्ति के लिए तुलसी जी को लगाया जाता है।
बच्चों में भी संस्कार, अनुशासन और धर्म के प्रति श्रद्धा का भाव विकसित हो, इसलिए उन्हें बताया गया कि जहाँ जीवन है, वहाँ ईश्वर हैं यही सनातन धर्म की सच्ची शिक्षा है।