हरिद्वार। मुखबिर की सूचना पर भगवानपुर पुलिस ने शनिवार की रात ग्राम सिरचंदी के एक घर पर छापा मारकर गौकशी करते एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने मौके से करीब 150 किला गौ मांस सहित गौकशी में इस्तेमाल औजार बरामद किये हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद उसको न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है। भगवानपुर एसओ पीडी भट्ट ने बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सिरंचदी में गौ तस्कर एहसान ऊर्फ लड्डन पुत्र इलियास अपने घर पर गौकशी कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने बताये गये व्यक्ति के घर पर छापा मारा। पुलिस को देखते ही गाय की खाल व अंगों की सफाई करता व्यक्ति भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को घेर घोट कर दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम एहसान ऊर्फ लड्डन पुत्र इलियास बताते हुए उसने गौकशी करने की बात कबूल की। पुलिस ने मौके से करीब 150 किलो गौमांस, एक लकडी का गुटका, दो अदद छुरियां, एक अदद कुल्हाड़ी, एक कांटा तराजू और पांच किलो का बाट बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी से बरामद गौमांस को परीक्षण के लिए भेजकर शेष मांस को नष्ट किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।