– इस तरीके से मिनटों में वापस आएगा जीमेल पर खो चुका ईमेल
नई दिल्ली । आज हम आपको खोए हुए ईमेल्स वापस पाने का तरीका बताने जा रहे हैं। ये प्रोसेस बेहद ही आसान है और आप भी इसे आजमाकर अपना काफी सारा समय बचा सकते हैं। तो चलिए आज आप भी जान लीजिए कैसे काम करता है ये तरीका। अगर आप भी चाहते हैं कि जीमेल पर खो चुके मैसेज आपको वापस मिल जाए तो इसके लिए
आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे जो बेहद ही आसान है तो चलिए जानते हैं कौन से हैं वह स्टेप्स और कैसे आप आसानी से खो चुके ईमेल्स को वापस हासिल कर सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले आप ब्राउजर से जीमेल ओपन करें। अब आपको ऊपर की तरफ राइट साइड में सेटिंग्स पर क्लिक करना पड़ेगा जिसके बाद आपको सभी तरह की सेटिंग्स दिखाने लगती हैं। अब आपको ऊपर की तरफ फिल्टर्स पर क्लिक करना है और एड्रेस टैब को ब्लॉक करना होता है। अब यहां पर आपको फिल्टर्स देखने को मिलेंगे जिनमें डिलीट इट और स्केप
इनबॉक्स भी मिलेगा। अब यहां पर आपको राइट साइड में एडिट किया फिर डिलीट पर क्लिक करना होता है अब आपको स्क्रीन पर दिए हुए इंस्ट्रक्शंस फॉलो करने होते हैं। सी ब्राउजर
की मदद से सबसे पहले जीमेल खोलें और ऊपर राइट साइड में सेटिंग्स पर क्लिक करें और सभी सेटिंग्स देखें। अब आपको ऊपर की तरफ फॉरवर्डिंग और पॉप आईएमएपी टैब पर क्लिक करना होता है। अब आपको फॉरवर्डिंग सेक्शन में यह चेक करना होता है कि आपके पास इनकमिंग मेल कि फॉरवर्ड कॉपी है या नहीं।अगर आपको किसी अनजान एड्रेस पर फॉरवर्ड किया हुआ मैसेज दिखाई देता है तो इस बात की संभावना है कि शायद किसी शख्स के पास आपके अकाउंट का एक्सेस है।
अगर आपके पास यह कॉपी है तो फिर आपको की जीमेल कॉपी सेलेक्ट करना होता है जो आपको इनबॉक्स या फिर मार्क जीमेल कॉपी सेलेक्ट करना होता है। अब आपको नीचे की तरफ सिम चेंज पर क्लिक करना पड़ेगा। अगर आपके ई-मेल किसी अनजान एड्रेस पर फॉरवर्ड हो गए हैं तो आपको डिसएबल फॉरवर्डिंग करनी पड़ेगी इसके बाद आपको जीमेल सिक्योरिटी टिप्स चेक करनी पड़ेगी।