विकास प्राधिकरण ने लगायी 7 में भूमि खरीद-बिक्री पर रोक
सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन एडवोकेट को जिला विकास प्राधिकरण के लोक सूचना अधिकारी द्वारा उपलब्ध करायी सूचना से हुआ खुलासा
काशीपुर क्षेत्र में काशीपुर, बाजपुर तथा जसपुर तहसीलों के अन्तर्गत विकसित हो रही आवासीय कालौनिलयों/प्लाटिंग में से 44 को अवैध मानते हुये जिला विकास प्राधिकरण द्वारा इनके विरूद्ध कार्यवाही की गयी हैै। इनमें से 7 में भूमि खरीद-बिक्री पर भी रोक लगायी गयी हैै। यह सनसनीखेज खुलासा सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन एडवोकेट द्वारा प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना से हुआ हैै।
काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन (एडवोकेट) ने उधमसिंह नगर जिला विकास प्राधिकरण के लोक सूचना अधिकारी से काशीपुर क्षेत्र की अवैध कालौनियोें पर कार्यवाही के सम्बन्ध में सूचना मांगी थी। इसके उत्तर में प्राधिकरण के लोेक सूचना अधिकारी/अधिशासी अभियंता विजय कुमार माथुर ने अपने पत्रांक 537 के साथ काशीपुर क्षेेत्र की अवैैध कालौनियांें की सूची उपलब्ध करायी हैै।
श्री नदीम को उपलब्ध करायी गयी अवैध विकसित हो रही कालौनियों मंें तहसील बाजपुर के बरहैनी में 0.94 हैैक्टेयर, भौना इस्लामनगर में 0.808 हैैक्टेयर, नन्दपुर नरका टोपा में 2000 वर्गमीटर की विकसित हो रही आवासीय कालौैनियां/प्लाटिंग शामिल है।
तहसील काशीपुर में सरबरखेडा़ मंडी चैैकी रोड पर 7 फ्लेट का निर्माण, मौजा बैलजूड़ी में 2 एकड़ भूमि, जसपुर खुर्द में तीन बीघा भूमि में 12 फ्लेट, मानपुर रोड कचनालगाजी में 8 फ्लेट, शिवांगी फैक्टीª रामनगर रोड में12 फ्लेट, मौजा खड़कपुर देवीपुरा में साढ़े तीन बीघा में 24 फ्लैैट, मौजा शाहगंज मुरादाबाद रोड में 10 एकड़, ग्राम जसपुर खुर्द में चार फ्लेट, जसपुर खुर्द कुण्डेश्वरी रोड में 2 फ्लेट, बैलजूड़ी मौ0 किला में 2 हैक्टेयर भूमि ,सरवखेड़ा में 1.25 हैक्टेयर भूमि, खोखराताल में 5.00 हैक्टेयर भूमि, खोखराताल में 1 हैक्टेयर भूमि, फसियापुरा दढ़ियाल रोड में 1 हैक्टेयर भूमि, मानपुुर रोड में 6-7 बीघा भूमि, ग्राम बैलजूड़ी निकट कब्रिस्तान में 20-25 बीघा जमीन, ढेला नदी रामनगर मार्ग ग्राम बैलजूड़ी में 30-32 बीघा भूमि, ग्राम सरवरखेड़ा में 1.132 हैैक्टेयर भूमि, ग्राम सरवरखेड़ा कुदइयोवाला रोड में 1.434 हैैैक्टेयर भूमि, जैैतपुर घौैंसी आलूफार्म हाईवे पर 4 एकड़ भूमि, ग्राम बैैलजूड़ी में 02-03 एकड़ भूमि, ग्राम कुण्डा में 04-05 एकड़ भूमि, ग्राम खोखराताल में 3.333 हैैक्टेयर भूमि, मौजा खोखराताल में 04-05 एकड़ क्षेत्रफल, ग्राम हेमपुर इस्माईल में 02 एकड़ भूमि, ग्राम कुण्डा में 1.50 हैक्टेयर भूमि, सरवरखेड़ा मुरादाबाद रोड, निकट रिलायन्स पैट्रोल पम्प के पास 3500 वर्ग मी0 भूमि, कचनालगाजी में डुप्लैक्स भवनों निर्माण, कचनालगाजी में 3 हैैक्टेयर भूमि, ग्राम कचनालगाजी में 3.50 हैैक्टेयर भूमि, खड़कपुर देवीपुरा सत्यम पैैलेस के सामने टांडा रोड पर 08 बीमा भूमि व ग्राम बसई मुरादाबाद रोड पर 8280 वर्ग मीटर भूमि की विकसित हो रही आवासीय कालौैनियां/प्लाटिंग शामिल है।
अवैध विकसित हो रही कालौनियों मंें तहसील जसपुर में जसपुर पट्टी में 1.118 हैक्टेयर भूमि, ग्राम भवानीपुर में 110 बीघा भूमि, मौजा पट्टी नेतराम में 01 एकड़ भूमि की विकसित हो रही आवासीय कालौनियां/प्लाटिंग शामिल हैै।
जिसमें क्रय विक्रय भूमि पर रोेक लगायी गयी उसमें 7 अवैध कालौनियों में बैलजूड़ी मौै0 किला की 2.00 हैक्टेयर भूमि, सरवरखेडा़ की 1.25 हैक्टेयर भूमि, खोखराताल की 1.00 हैक्टयेर भूमि, ग्राम बैलजूड़ी की 20-25 बीघा भूमि, ढेला नदी रामनगर मार्ग, ग्राम बैैलजूड़ी की 30-32 बीघा भूमि, ग्राम सरवरखेड़ा की 1.132 हैैक्टेयर भूमि व ग्राम खोखराताल की 3,333 हैैक्टेयर की क्रय-विक्रय पर रोक लगायी है।