काशीपुर। पंजाब नेशनल बैंक शाखा में लगे एयरकंडीशन से चोरों ने तांबे के तार और पंखे चोरी कर लिए। मामले की तहरीर पुलिस को सौंपी गई है। माता मंदिर रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक सुमित शर्मा ने कटोराताल पुलिस चौकी में तहरीर देकर बताया कि बृहस्पतिवार रात बैंक शाखा की छत पर लगे छह एयरकंडीशन से चोर पंखे और तांबे का तार चोरी कर ले गये। वहीं बैंक के भवन स्वामी सुभाष चन्द्र के मकान से भी चोर एसी के पंखे और तांबे के तार चोरी कर ले गए हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।