काशीपुर । एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल के नेत्र विभाग में दो साल से खराब एसी मंगलवार को बदल दिया गया। कोरोना लहर के बाद फरवरी तक ठंड के मौसम में ऑपरेशन हुए, लेकिन गर्मी के कारण आंखों के ऑपरेशन नहीं हो पा रहे थे। अब अगले हफ्ते से ऑपरेशन फिर शुरू कर दिए जाएंगे। सीएमएस डॉ.कैलाश राणा ने बताया मार्च से ऑपरेशनों को बंद कर दिया गया था। गर्मी में आंखों के ऑपरेशन में जोखिम होता है। नेत्र विभाग में खराब पड़े एसी को बदल कर नया एसी लगावाया गया है। मरीज को ऑपरेशन कराने कहीं बाहर नही जाना पड़ेगा। उन्होंने बताया की अभी तक 150 से अधिक ऑपरेशन मार्च से रुके हुए है। इनमें से कई लोगों ने बाहर ही इलाज करवा लिया है। बाकी ऑपरेशन अगले हफ्ते से शुरू हो जाएंगे।