उत्तराखंड राज्य ताइक्वांडो चैंपियनशिप में प्रकृति और अस्मिता प्रथम
काशीपुर। स्टेडियम में विगत दिनों आयोजित उत्तराखंड राज्य ताइक्वांडो चैंपियनशिप में अंडर 55 किलोग्राम भार वर्ग में आर्मी स्कूल की कक्षा 10 की छात्रा प्रकृति ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए अपना स्थान बना लिया। इसी प्रतियोगिता में अंडर 68 किलोग्राम भर वर्ग में कक्षा 12 की छात्रा अस्मिता ने भी प्रथम स्थान पाकर राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। प्रधानाचार्य डॉ. श्रीमती मालिनी शर्मा ने इस उपलब्धि पर छात्राओं को बधाई दी है।