मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद जिले में बिना प्रशासन की अनुमति के हुए दंगल के दौरान एक पहलवान ने दम तोड़ दिया। घटना 2 सितंबर की है जिसमें साजिद अंसारी नामक पहलवान ने उत्तराखंड के पहलवान महेश को 5 सेकंड में ही पटकनी दे दी। जिसकी वजह से महेश की गर्दन टूट गई। लेकिन वहां पर मौजूद किसी ने भी उसकी मदद नहीं की बल्कि सबसे के सब साजिद अंसारी के दांव पर तालियां पीट रहे थे। साजिद अंसारी के दांव को उतराखंड का पहलवान समझ नहीं पाया और उसकी गर्दन टूट गई। वह जमीन पर तड़पता रहा लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की। बाद में कुछ लोगों ने गर्दन सीधी करने का प्रयास किया लेकिन समय पर उपचार नहीं होने पर महेश की मौत हो गई।
दंगल के दौरान महेश की मौत हो गई। जिसके बाद गांव में पंचायत बैठी। इस पंचायत में मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया गया। पंचों ने 60 हजार रुपए में समझौता कराया। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि मुरादाबाद पुलिस को इस घटना की कोई जानकारी नहीं है।

đánh giá 188v có đội ngũ phát triển game trong nước – thường xuyên lắng nghe góp ý từ người chơi Việt để tối ưu trải nghiệm phù hợp với thị hiếu địa phương. TONY01-16