मुरादाबाद। आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में मुरादाबाद के पूर्व सांसद ठाकुर सर्वेश सिंह और 20 अन्य के खिलाफ अदालत ने आरोप तय किए हैं। मामले की अदालत में सुनवाई अब पांच जनवरी को होगी। भाजपा के पूर्व सांसद ठाकुर सर्वेश सिंह व अन्य के खिलाफ ठाकुरद्वारा में आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया था। एमपी- एमएलए स्पेशल कोर्ट में मुकदमा विचाराधीन है। पूर्व सांसद और उनके समर्थकों पर आरोप है कि चुनाव के दौरान वर्ष 2007 में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया था। पुलिस ने इस मामले में 2019 को अदालत में चार्जशीट दाखिल की थी। ठाकुर सर्वेश सिंह सोमवार को एमपी- एमएलए स्पेशल कोर्ट पुनीत गुप्ता की अदालत में पेश हुए। विशेष लोक अभियोजक मोहनलाल विश्नोई ने बताया कि ठाकुर सर्वेश सिंह पर आरोप तय किए जाने की कार्यवाही पूरी की गई। साथ ही 20 अन्य आरोपियों पर भी आरोप तय किए गए हैं। मुकदमे में अदालत ने पांच जनवरी को गवाह को तलब किया है।