काशीपुर । अदालत के आदेश पर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ नाबालिग छात्रा को आए दिन रास्ता रोककर परेशान करने तथा मोबाइल पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया है। आईटीआई थाना अंतर्गत दुर्गा कॉलोनी निवासी एक महिला ने अदालत में प्रार्थना पत्र देकर कहा कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री काशीपुर के कालेज में पढ़ती है। उस पर मोहल्ला जुलाहान जसपुर निवासी राजकुमार कश्यप उर्फ सोनू पुत्र ओमप्रकाश बुरी नीयत रखते हुए स्कूल जाते समय रास्ते में रोककर परेशान करता रहता है और मोबाइल पर गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी देता रहता है। आरोप है कि 6 दिसंबर 2021 की सुबह राजकुमार अपहरण करने की नीयत से कालेज जा पहुंचा। सूचना पाकर वह कालेज पहुंची तो आरोपी भाग निकला। पुलिस ने इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की। अदालत के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।