Aaj Ki Kiran

होली के बाद हो सकती है उत्तराखंड में नए मुख्यमंत्री की घोषणा

Spread the love

-रेस में धन सिंह रावत, सतपाल महाराज के अलावा  अजय भट्ट और अनिल बलूनी भी शामिल

देहरादून। विधानसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पांच में से चार राज्यों को भगवा रंग में तब्दील कर दिया है। अब इन राज्यों में सत्तारोहण की तैयारी है। होली के बाद उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर सकती है। 19 मार्च को देहरादून में बीजेपी के नए विधायकों की बैठक होगी, जिसमें सीएम पद के लिए धन सिंह रावत और सतपाल महाराज के सबसे आगे रहने वाले विधायकों में से हो सकते हैं। राजनीति के जानकारों की मानें तो बीजेपी अजय भट्ट और अनिल बलूनी के नाम पर भी विचार कर सकती है। भट्ट केंद्र की मोदी सरकार में रक्षा और पर्यटन मंत्रालय के राज्य मंत्री हैं, तो वहीं बलूनी उत्तराखंड में पार्टी की मीडिया सेल के प्रमुख हैं। दरअसल, 70 सीटों वाली उत्तराखंड विधानसभा में बीजेपी ने 47 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया है जबकि इस राज्य में लगातार दूसरी बार कोई पार्टी वापसी नहीं कर पाई। हालांकि, मौजूदा सीएम के चुनाव हारने से अब पार्टी में इस पद के लिए कई नामों की चर्चा हो रही है। उत्तराखंड के बीजेपी नेताओं के मुताबिक, चुने गए पार्टी के विधायकों में से ही किसी को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। हालांकि, केंद्रीय आलाकमान होली के बाद देहरादून में पर्यवेक्षक भेजकर रायशुमारी करवाएगा और  उसी के आधार पर नए नाम का ऐलान करेगा।  ज्ञात हो कि एक तरफ उत्तराखंड में बीजेपी बहुमत से चुनाव जीती, वहीं दूसरी तरफ खटीमा से मुख्यमंत्री के दावेदार पुष्कर सिंह धामी चुनाव हार गए। उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी भुवन कापड़ी ने लगभग 6000 वोटों से हराया। बीजेपी ने राज्य में लगातार दूसरी बार सत्ता में आकर भले ही इतिहास रचा हो, लेकिन सीएम पुष्कर सिंह धामी उस मिथक को तोड़ने में नाकामयाब रहे जिसके लिए उत्तराखंड जाना जाता है। दरअसल, प्रदेश में एक मिथक हैं कि जो भी नेता मुख्यमंत्री आवास में रहता है, वह अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाता है। चाहे वह भुवन चंद्र खंडूरी हों, या फिर रमेश पोखरियाल निशंक, हरीश रावत या फिर विजय बहुगुणा, तीरथ सिंह रावत, त्रिवेंद्र सिंह रावत हों और या फिर अब चुनाव हारने वाले पुष्कर सिंह धामी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *