अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा।कोतवाली परिसर में होली का पर्व को लेकर एक पीस कमेटी की मीटिंग कोतवाली परिसर में सम्पन्न हुई जिसमे होली का पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए डिप्टी एसपी अनूप सिंह ने कोतवाली परिसर में अमन कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें संभ्रांत व्यक्तियों ने भाग लिया। अध्यक्षता डिप्टी एसपी अनूप सिंह ने की संचालन हास्य कवि शरीफ भारती ने किया कोतवाली प्रभारी मोहित चौधरी ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति ने त्योहार के दौरान माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। और साथ ही होली का पर्व सभी गिले शिकवे भूलकर एक दूसरे को अपने गले लगाये इस दिन सभी लोग आपस में गले मिलकर पर्व की बधाई दें।
उन्होंने बताया कि जो लोग इस पर्व पर अशांति फैलाने वालों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी वे अगर कोई शांति भंग करता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दे वही चेयरमैन हाजी लियाकत अंसारी ने कहा कि नगर पालिका परिषद द्वारा साफ सफाई व पानी की व्यवस्था सुचारू की जायेगी इस दौरान ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष वीर सिंह वीरू , गोपीवाला प्रधान जाखिर अंसारी ,सभासद इरफान अंसारी,हाजी लाइक आजाद , जहाँगीर क़ुरैशी , अर्जुन चेतन चेयरमैन हाजी लियाकत अंसारी शिवेंद्र गुप्ता सभासद अंकित ,डॉ रामपाल गौतम वही पुलिस कर्मी एसआई रविंद्र सिंह , दरोगा कुलदीप तौमर ,प्रेम शर्मा , कांस्टेबल नीटू वालियां संजीव तिवाड़ी ,वे नगर पालिका कर्मी सहित अन्य समान्य लोग मौजूद रहै आदि लोग मौजूद रहे।