जबलपुर । गोरखपुर मेन रोड स्थित एक अपार्टमेंट के सेकंड फ्लोर में स्थित होम्योपैथी दवाइयों के स्टोर रूम में आग लग गई। देखते-देखते आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया। सूचना पर पहुंचे तीन दमकल वाहनों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू किया। आग लगने का कारण अज्ञात है। अग्नि हादसे में २-२.५० लाख का नुकसान बताया जा रहा है। घटना के संबंध में दमकल विभाग ने बताया कि कल शाम लगभग ७.३० बजे गोरखपुर मेन रोड स्थित भनोत एनक्लेव
में एक होम्योपैथी दवाइयों के स्टोर रूम में आग लगने की सूचना मिली थी। उक्त स्टोर रूम के मालिक पंकज साहनी है। सूचना पर पहुंचे तीन दमकल वाहनों में एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया। अग्नि हादसे की वजह
फिलहाल अज्ञात है। अग्नि हादसे में २-२.५० लाख का आर्थिक नुकसान बताया गया है।