सोनभद्र । वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कुसुमाकर श्रीवास्तव को विगत दिनों वाराणसी के ताज होटल में आयोजित होम्योपैथिक गौरव सम्मान 2023 कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में रहे उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह एवं स्वामी उमा द अक बाबा द्वारा होम्योपैथिक गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में बतौर अतिथि द ग्रेट खली, नवाजुद्दीन सिद्दीकी एवं देश के जाने-माने होम्योपैथिक चिकित्सक उपस्थित थे। बता दे कि डॉक्टर कुसुमाकर श्रीवास्तव कई वर्षों से होम्योपैथिक चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी सेवा दे रहे हैं। इनके सम्मानित होने पर जिले के चिकित्सकों ने खुशी का इजहार करते हुए कहा है कि यहां सम्मान मिलना जिले के लिए गौरवपूर्ण है।