काशीपुर। हरिद्वार से हल्द्वानी जा रही एक कार फोर लेन हाईवे पर पलट गई। गनीमत यह रही कि कार की रफ्तार कम होने के चलते कार में बैठे तीन लोगों को हल्की चोटें ही आयीं, रफ्तार ज्यादा होती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। तीनों घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भेजा है।
हरिद्वार निवासी प्रमोद सेंगर आज प्रातः अपने परिवार के साथ हल्द्वानी जा रहे थे तभी कुंडा थाना क्षेत्र में टोल प्लॉजा के निकट उनकी कार का अचानक टायर फट गया जिससे कार डिवाइडर में टकराकर पलट गई। गनीमत यह रही कि कार में बैठे लोगों को ज्यादा चोट नहीं लगी। उधर घटना की सूचना पर थाना प्रभारी मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए। चोटिल हुए लोगों को तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया।