काशीपुर। काशीपुर टीडीसी के डायरेक्टर समर पाल सिंह ग्रेवाल के पुत्र परनीत सिंह ग्रेवाल को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के डिप्टी एडवोकेट जनरल नियुक्त होने पर स्थानीय गणमान्यों ने उन्हें बधाई दी है। इससे पूर्व भी परनीत सिंह ग्रेवाल दो बार डिप्टी एडवोकेट जनरल रह चुके हैं।
बता दें कि परनीत सिंह ग्रेवाल उधम सिंह नगर डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक के भूतपूर्व वाइस चेयरमैन रवनीत सिंह ग्रेवाल के छोटे भाई हैं। महाधिवक्ता ;एडवोकेट जनरलद्ध किसी देश या प्रान्त का उच्च विधि अधिकारी होता है। जो प्रायः विधिक मामलों में न्यायालय या सरकारों को सलाह देने का काम करता है। उदाहरण के लिये भारत में सभी राज्यों में महाधिवक्ता होते हैं। राज्य में जो स्थिति महाधिवक्ता की है वही स्थिति केन्द्र में महान्यायवादी ;एटर्नी जनरलद्ध की होती है। परनीत सिंह ग्रेवाल के डिप्टी जनरल एडवोकेट बनाए जाने पर पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, डा. दीपिका गुड़िया आत्रेय, पावर लिफ्टर राजीव चौधरी, डा. रवि सहोता, देवेंद्र आहूजा, राजीव घई, राजीव अग्रवाल, उमेश जोशी एडवोकेट के अलावा लायंस क्लब काशीपुर सिटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा आदि गणमान्यों ने बधाइ दी है।