हवाई फायरिंग कर भागा बाइक सवार गिरफ्तार

काशीपुर। विवाद के चलते हवाई फायरिंग कर भागे बाइक सवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
विदित हो कि बीती 27 मई को थाना आईटीआई में सूचना मिली कि चैती मैदान स्थित पाखड के पेड़ के पास कुछ युवकों का आपस में विवाद हो रहा है। उक्त सूचना पर जब मौके पर पहुंचे तो पुलिस को देखकर सभी युवक मौके से भाग गए। मौके पर मौजूद लोगों व कालर से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि कुछ युवक यहां आपस में विवाद कर रहे थे। उसमें से एक युवक ने तमंचे से हवाई फायर भी किया था।
पुलिस द्वारा मौके पर सीसीटीवी फुटेजों का अवलोकन करने और लोगों से पूछताछ करने पर पाया कि जिस युवक द्वारा हवाई फायर किया गया था वह काले रंग की हीरो डीलक्स बाइक संख्या-यूके-18-एफ-1749 से भागा है। थाना आईटीआई पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर पीजीएम कालोनी के पास खोखरा मन्दिर मोड पर चैकिंग के दौरान उक्त बाइक सहित गुरमीत सिंह उर्फ गित्ता पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम निन्दपुर थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर बरामद किया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह बिष्ट, कांस्टेबल दीपक प्रसाद, सुरेन्द्र रावत, नीरज शुक्ला, गिरीश विद्यार्थी व महिला होमगार्ड नगमा थे।