अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )। सुरजननगर में रामपुर घोघर स्थित जम्भ – वाटिका विवाह मंडप में विश्नोई समाज के सम्मानीय महंत प्रणवानन्द महाराज ने जम्भवाणी के 120 शब्दो द्वारा हवन कलश पूजन मंत्र ओर पाहल मंत्र से मंत्रोच्चारण कर देश की खुशहाली के लिए पूर्ण आहुति देकर यज्ञ संपन्न किया। श्रद्धालुओं ने इस दौरान देश प्रदेश और समाज की खुशहाली की प्रार्थना की इस शुभ अवसर पर जम्भ-वाटिका (विवाह मण्डप) के स्वामी सुखवीर सिंह विश्नोई, महावीर सिंह विश्नोई, सुधीर विश्नोई, तरुण विश्नोई, वीना विश्नोई, साधना विश्नोई, निधि विश्नोई, प्रशा विश्नोई, रुद्राक्षा विश्नोई, अक्षु विश्नोई, केशव विश्नोई, रचित विश्नोई, सतीश कुमार विश्नोई, पविन्द्र विश्नोई, विमल कुमार विश्नोई एडवोकेट एवं विश्नोई समाज सुरजननगर के सम्मानीय सदस्य आदि शामिल रहे।