बाजपुर 27 अगस्त- 108 श्री हनुमान चालीसा पाठ के उद्यापन व अमावस्या के पावन अवसर पर नगर के मौ. बाँकेनगर स्थित संकटमोचन श्री बालाजी घाटा पर बाबा भक्तों ने हवन कर बाबा को खीर का भोग लगाया। बाबा भक्तों को खीर का प्रसाद वितरित किया गया। हवन विधिवत पूजा-अर्चना के साथ मंदिर के पुजारी पं. पवन पांडेय ने सम्पन्न कराया। इस मौके पर भगवान शिव के रूद्रावतार, प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त, सेवा, समर्पण, भक्ति के प्रतीक संकट मोचन श्री हनुमान जी से विश्व कल्याण की मंगल कामना हेतु प्रार्थना की गई। इस दौरान आयोजित भण्डारे में उमड़े श्रृध्दालुओं ने भण्डारा प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर मंदिर के मुख्य सेवादार कुलदीप सैनी, रवि सरना, हरी सिंह यादव, रोहित कश्यप, देवेश प्रताप सिंह, एडवोकेट विकास कश्यप, विपिन सैनी, तुषार, अमन कुमार, रानो, वर्षा, दीपांशी, अंकुर गाबा, पायल गाबा, प्रियंका, प्रेमवती, संजू देवी, सोनम आदि थे।