हल्के वाहनों के लिए एक बार फिर खुला आरओबी

Spread the love

हल्के वाहनों के लिए एक बार फिर खुला आरओबी


काशीपुर। तारीख पर तारीख मिलने के बाद आज प्रशासनिक व एनएच अधिकारियों के निरीक्षण के बाद हल्के वाहनों के लिए बहुप्रतीक्षित आरओबी खोल दिया गया। आरओबी के खुलने से जनता ने राहत महसूस की है तथा भाजपा नेताआंे ने आरओबी पर जाकर मिठाई का वितरण किया।
उल्लेखनीय है कि उक्त आरओबी का निर्माण पिछले लगभग सात वर्ष से चल रहा था, जबकि इसके निर्माण की अवधि दो वर्ष थी। अब इसके निर्माण में ठेकेदार की कमी कहें या विभागीय लापरवाही जो भी रही, लेकिन इसका खामियाजा तो यहां की जनता ने भी भुगता। दस दिन पहले कुछ भाजपा नेताओं ने इस आरओबी को बेरिकेटिंग हटाकर जबरन खोल दिया था। इस दौरान उनकी ठेकेदार के लोगों से कहासुनी भी हुई थी। इसके चार-पांच दिन बाद फिर इसको एनएच अधिकरियों ने लोड टेस्टिंग के लिए बंद कर दिया गया था, जो टेस्टिंग होनी भी जरूरी थी। इसके बाद जसपुर विधायक आदेश चौहान को 22 अप्रैल को इसे खोलने की तारीख दी गयी, लेकिन आरओबी उस दिन भी नहीं खुला, जिस पर जसपुर विधायक अपने समर्थकों के साथ आरओबी पर ही धरने पर बैठ गये। इसके बाद उनसे काम पूरा न होने की बात कहते हुए बताया गया कि इस पर साइन बोर्ड, सफेद पट्टी आदि काम रह गया है और इसे पूरा करने के लिए उन्हें 30 अप्रैल की तारीख दी गयी। बुधवार को एसडीएम, एसपी, सीओ व एनएच के अधिकारियों ने आरओबी का निरीक्षण किया और आज प्रातः टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर व फोर व्हीलर के लिए आरओबी को आमजन के लिए खोल दिया गया, जबकि काम इसका अभी भी पूरा नहीं हुआ। एनएच के अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार ने बताया कि अभी 10-15 दिन के बाद ही बड़े वाहनों को उक्त आरओबी पर चलाने पर विचार किया जाएगा। आरओबी के खुलने की खुशी मे भाजपा के प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी, पुष्कर बिष्ट, रजत सि(ू, चौधरी समरपाल सिंह, गुरविंदर चंडोक, अजय टंडन बाकी, अभिषेक गोयल समेत दर्जनों भाजपाइयों ने आरओबी पर पहुंचकर मिठाई का वितरण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello