काशीपुर। समर स्डटी हॉल विद्यालय कुण्डेश्वरी मे हरेला पर्व के अवसर पर स्कूल सचिव अनुराग कुमार सिंह एवं प्रधानाचार्य अनुज भाटिया ने स्कूल परिसर मे बच्चो के साथ मिलकर पौधारोपण किया तथा विद्यालय मे स्पेशल प्रार्थना सभा का आयोजन भी किया गया, जिसमे बच्चो द्वारा कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने बताया कि यह पर्व मानव और पर्यावरण के अंतरसंबंधो का अनूठा पर्व है। वृक्षो से हमें अनेक प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष लाभ मिलते है। हरेला पर्व पर फलदार व कृषि उपयोगी पोैधा रोपण की परंपरा है। स्कूल सचिव ने भी बच्चो को हरेला पर्व की बधाई दी एवं अधिक से अधिक पेड़ लगाने की सलाह दी। इस अवसर पर मनु अग्रवाल, राजेन्द्र फर्तियाल, निशा शर्मा, नेहा कुकरेती, एकता भाटिया एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित थे।