Aaj Ki Kiran

हरिवंश पुराण के दौरान पूतना वध का मनोहर वर्णन सुन श्रद्धालु झूमे

Spread the love

अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
नगर के प्राचीन तहसील परिसर स्थित हनुमान मंदिर पर चल रही नौ दिवसीय हरिवंश पुराण कथा के दौरान कथावाचक द्विजेंद्र शास्त्री ने श्री कृष्ण लीला का वर्णन करते हुए कहा कि कृष्ण जन्म के बाद आकाशवाणी सुन राजा कंस गोकुल में जन्मे श्री कृष्ण अन्य बालकों का पद करने के लिए राक्षसी नामक पूतना को भेजते हैं । उतना अपना रंग रूप बदलकर गोकुल में पहुंचकर छोटे बच्चों की हत्या करने का षड्यंत्र बस्ती है हत्या करने का षड्यंत्र रचती है । इसी दौरान पाली रूपी श्री कृष्ण राक्षसी पूतना कि सारी गतिविधियों पर नजर रखते हैं । पुतना श्री कृष्ण को अपनी और स्तनपान कराने के लिए आकर्षित करती है और उन्हें अपने साथ लेकर वियवान जंगल में चली जाती है । यह देख कर गोकुल वासियों में कोहराम मच जाता है श्री कृष्ण और पूतना की तलाश में जंगल में जाते हैं इस दौरान देखते हैं कि श्री कृष्ण पूतना का वध कर देते हैं । पूतना वध का मनोहर वर्णन सुन श्रद्धालु झूम उठे । कार्यक्रम में अशोक गहलोत, नितिन भारद्वाज, पंडित नंदकिशोर, दीपक चौहान, महेश .चौहान, नागेंद्र प्रताप सिंह ,सरल चौहान ,उत्तम कुमार, सत्यवीर सिंह ,मोहित रघुवंशी नूतन चौहान पुष्पा देवी ,खुशी चौहान, मंजू चौहान आदि ने भाग लिया ।

One thought on “हरिवंश पुराण के दौरान पूतना वध का मनोहर वर्णन सुन श्रद्धालु झूमे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *