काशीपुर। गश्त के दौरान कुंडा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नशे के कारोबारी को दबोचकर उसके कब्जे से हजारों रुपए की अवैध चरस बरामद की है।
जानकारी के अनुसार कुंडा थाना पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर उसने पुराने ढेला पुल के समीप संदिग्ध हालत में घूम रहे एक युवक को शक के आधार पर पकड़कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से पुलिस को 320 रुपयों की नकदी के अलावा 114 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ में युवक ने अपना नाम वार्ड नंबर 11 ढकिया गुलाबो टांडा उज्जैन काशीपुर निवासी रोशन सिंह पुत्र रामलाल बताया। उसने पुलिस के समक्ष अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि वह अवैध चरस बेचने के इरादे से उपरोत्तफ स्थान पर खड़ा था। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान करते हुए उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।