हजरत रहमत शाह बाबा का चारदिनी सालाना उर्स धूमधाम से मनाया जा रहा

Spread the love


काशीपुर। महानगर में हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल दरगाह हजरत न्याज अली शाह ;बोंगे शाह बाबाद्ध रहमत शाह बाबा के मौहल्ला अल्ली खां स्थित आस्ताने पर हजरत रहमत शाह बाबा का चारदिनी सालाना 31वां उर्स धूमधाम से मनाया जा रहा है। जानकारी देते हुए कमेटी के सदर मौहम्मद बख्श उर्फ लल्ला भाई ने बताया कि दो दिन से जारी मिलाद, नात-ए-रसूल, कव्वालियों में शिरकत करने को अजमेर, दिल्ली, पिरान कलियर आदि जगह से लोग व मलंग पहुच चुके हंै। आज बाबा के आस्ताने में बरेली और बदायूं के कव्वाल अपनी आवाज का जलवा बिखेरेंगे। उधर, उत्तरांचल मुस्लिम कांफ्रेंस ने चादरपोशी कर देश और प्रदेश की खुशहाली की दुआ की। इस अवसर पर कमेटी के सदर मौहम्मद बख्श, लल्ला भाई, रफी खान, उत्तरांचल मुस्लिम के प्रदेश अध्यक्ष डा. एमए राहुल, पूर्व पार्षद इसरार खान, अज्जू खंा, रईस खां उर्फ छोटू भाई, सरताज अली, समर खां, शरीफ खां, एफयू खान, मौहम्मद फारुख आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello