स्वामी विवेकानंद के आदर्श और सि(ांत सर्वाेपरि हैं: गुप्ता
फोटो-3 छात्रों को सम्बोधित करते हुए
काशीपुर। उदयराज हिन्दू इंटर कालेज में विवेकानंद की जयंती पर आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य ब्रजेश कुमार गुप्ता ने एनएसएस व एनसीसी स्वयं सेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवाओं की विचारधारा और जीवन को सही दिशा देने में विवेकानंद जी के आदर्श और सि(ांत सर्वाेपरि हैं। उन्होंने छात्रों को अपने लक्ष्यों को निर्धारित कर उन्नति की ओर अग्रसर होने के लिए प्रोत्साहित किया। वरिष्ठ प्रवक्ता मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि आज युवाओं में विभिन्न व्यसनों ने जड़ें जमा ली हैं। जिन्हें समूल नष्ट करने में समाज के साथ साथ युवाओं को बढ़ चढ़कर आगे आना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने जीवन में सफलता पाने के लिए अपने मन मस्तिष्क में कोई न कोई टारगेट अवश्य बना लेना चाहिए। संचालन एनएसएस स्वयं सेवक शेखर सैनी ने किया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी दीपक शर्मा विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रवक्ता डॉ. हरिओम सक्सेना अजय मेहरोत्रा मनोज विश्नोई कौशलेश गुप्ता शुभम लोहनी समेत स्वयं सेवक मौजूद थे।