रूद्रपुर। मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई के निर्देशों के क्रम में विकास खण्ड कार्यालय बाजपुर में राष्ट्रीय ग्रामीण/शहरी आजीविका मिशन प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मुद्रा लोन योजना, वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली योजना के अन्तर्गत स्वरोजगार स्थापना सहित विभिन्न विभागीय स्वरोजगार योजनाओं के आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु आवेदकों, सम्बन्धित विभागों तथा बैंको का संयुक्त रूप से संलग्न कार्यक्रमानुसार स्वरोगार कैम्प का आयोजन किया गया। स्वरोजगार कैम्प में 114 लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें से 33 आवेदन पत्र प्राप्त किये गये। प्राप्त 33 आवेदन पत्रों में से 20 आवेदन पत्र स्वीकृत किये गये तथा 13 आवेदन पत्रों की औपचारिकतायें पूर्ण की जानी है। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी बाजपुर, सहायक खण्ड विकास अधिकारी बाजपुर, शाखा प्रबन्धक ऊ0 सिं0 नगर डिस्ट्रीक्ट को-आॅपरेटिव बैंक बाजपुर, सहायक कृशिक्षा अधिकारी प्रथम बाजपुर, सहायक समाज कल्याण अधिकारी, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र, सहायक पर्यटन अधिकारी तथा पषुपालन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र चंचल बोरा ने बताया कि आज तहसील परिसर किच्छा में स्वरोजगार कैम्प का आयोजन होेगा।