रुद्रपुर। स्मैक की तस्करी कर रही महिला व युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महिला तस्कर से 12.22 ग्राम स्मैक, इलेक्ट्रानिक कांटा और 51150 रुपये तथा युवक से 4.50 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया है। सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि रविवार रात एसआई मनोज जोशी बगवाड़ा भट्टा क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी बीच एक युवक पुलिस को देख भागने लगा। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने उसका पीछा कर दबोच लिया। इस दौरान तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास करीब 4.50 ग्राम स्मैक मिली। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम ग्राम बगवाड़ा निवासी संजय साहनी पुत्र मंगल साहनी बताया। सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि इसके अलावा रविवार की शाम ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि आजादनगर, वार्ड नंबर सात निवासी एक महिला अपने घर से स्मैक बेचने का काम लंबे समय से कर रही है। इस पर थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार और एसआई धीरज टम्टा महिला और पुरुष पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। महिला अपने घर के गेट के पास खड़ी थी। पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से 12.22 ग्राम स्मैक तथा इलेक्ट्रानिक कांटा और 51150 रुपये बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम आजादनगर वार्ड नंबर सात निवासी पूजा राजपूत पत्नी हरिओम राजपूत बताया। बाद में पुलिस ने उसे थाने ले आई और मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह स्मैक उत्तर प्रदेश के बहेड़ी और बरेली क्षेत्र से लाकर स्थानीय लोगों को बेचते थे।